अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
योगा का महत्त्व मशीनीकरण व भौतिकीकरण के आज के युग में मनुष्य की जीवन शैली विकृत हो चुकी है, जिसका फल विभिन्न प्रकार की शारीरिक, व मानसिक बिमारियों के रूप में मनुष्य भुगत रहा है | किसी को कब्ज, अस्थमा, सिरदर्द, किसी को तनाव | तो आईये इन सारी बिमारियों से मुक्ति पाने के लिए हम योग का महत्त्व समझें | इसे किसी भी उम्र के व्यक्ति, गरीब-अमीर, सबल-निर्बल, स्त्री-पुरुष सभी कर सकते हैं | योग में हम प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, एवं योगासन का समावेश करते हैं |सर्वप्रथम हम प्राणायाम के महत्त्व एवं विधि को समझें | प्राणायाम :- प्राण अर्थात सांस + आयाम याने दो सांसों में दूरी बढ़ाना | श्वासों को नियंत्रित करके रोकने की और निकालने की क्रिया को प्राणायाम कहा जाता है | श्वास को धीमी गति से गहरा खींचकर रोकना व बाहर निकालना प्राणायाम के क्रम में आता है | श्वास अन्दर खींचने के साथ प्राणशक्ति, श्रेष्ठता, आरोग्यता श्वास के द्वारा अन्दर खींचे जा रहे हैं ऐस...